Home » भीलवाड़ा शहर » जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में विभिन्न विभागों के समन्वय से निखर रहा शहर का रूप यूआईटी में आयोजित सिटी डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में की शहर के सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में विभिन्न विभागों के समन्वय से निखर रहा शहर का रूप यूआईटी में आयोजित सिटी डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में की शहर के सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा

204 Views

भीलवाड़ा, 12 जून। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में सिटी डवलपमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक बुधवार को नगर विकास न्यास सभागार में आयोजित की गई।

आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने  शहर के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। बैठक के दौरान नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से सिटी डेवलपमेंट कमेटी की पूर्व बैठकों में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कार्य की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शेष कार्यों को भी तय समय में किया जाए। साथ ही कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग हो एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएं।

बैठक के दौरान यूआईटी सचिव श्री ललित गोयल ने अब तक की गई कार्यवाही तथा रिपोर्ट्स के बारे में जानकारी दी।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी श्री आव्हाद नि. सोमनाथ, यूआईटी ओएसडी श्री मोहम्मद ताहिर, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, एसई यूआईटी योगेश माथुर, एक्सईन पीडल्ब्यूडी नरेंद्र चौधरी, एक्सईएन सूर्यप्रकाश संचेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि शहर के कुछ पार्कों को मॉडल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाए। जिसमें वेस्ट टू बेस्ट मॉडल को लागू किया जाए।

बैठक के दौरान एसई यूआईटी ने चिन्हित किए गए पांच पार्कों के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव जिला कलक्टर के समक्ष रखें। आजाद नगर  योजना में जीएसटी माइनिंग ऑफिस के सामने स्थित पार्क को मॉडल पार्क के रूप में डेवलप करने तथा पटेल नगर योजना के सेक्टर 2एक्स तथा सेक्टर 2टी में स्थित पार्क, नेहरू विहार के सेक्टर 17 में स्थित पार्क, तिलक नगर योजना के सेक्टर 1 में स्थित पार्क को विकसित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने इसके लिए तैयार किए गए एस्टीमेट की जानकारी ली, तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया। भीलवाड़ा पुर रोड स्थित आचार्य विद्या सागर सर्किल, श्रीनाथ सर्किल आरसी व्यास कॉलोनी, अग्रसेन सर्किल वीएसपी नगर, देवनारायण सर्किल बापू नगर, आचार्य महाप्रज्ञ सर्किल आजाद नगर के विकास के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहर में मार्गों पर लगी हुई  घुमटियों की मरम्मत तथा रंगरोगन के निर्देश दिए। शहरवासियों के लिए बेटी गौरव उद्यान के बाहर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।

कलेक्ट्रेट से गोल प्याऊँ सर्किल तक मॉडल रोड प्लान से सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

जिला कलक्टर ने रेलवे स्टेशन से गोल प्याऊं सर्किल की रोड पर ट्रैफिक दबाव, पार्किंग व्यवस्था सुलभ किए जाने के लिए नगर परिषद द्वारा बनाए गए रोडमैप  की सराहना की तथा  अग्रिम कार्यवाही करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने इस प्लान को कलेक्ट्रेट से लागू करवाने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त ने की जा रही नालों की साफ सफाई कार्य के संबंध में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने संसाधन बढ़ाकर मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए। एक्सईन श्री सूर्यप्रकाश संचेती ने बताया कि वेस्ट टू वंडर पार्क की थीम पर गांधी सागर पार्क तथा मुखर्जी पार्क को विकसित किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए प्रभारी अधिकारी यातायात, नगर परिषद तथा उपखंड अधिकारी को नियमित कारवाई करने के निर्देश दिए। मानसून पूर्व तैयारी के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक में शहर के विकास के लिए आमजन के परिवाद तथा सुझावों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This