भीलवाड़ा संवाददाता
![]()
कोटडी क्षेत्र के बीरधोल ग्राम पंचायत में मुख्यालय पर अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अनावरण। भारी बारिश के बावजूद लोगों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोपहर करीब 12:30 बजे सड़क मार्ग से डिप्टी सीएम बीरधोल पहुंची। वहां महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, कोटडी प्रधान करण सिंह बलवा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मूर्ति अनावरण के बाद आम सभा को संबोधित करने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंच पर पहुंची। वहां राजपूत सहित कई समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। महिलाओं द्वारा चुनरी ओढ़ाई गई। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा महाराणा प्रताप के जीवन से हमें वीरता की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने दुश्मनों के आगे हार नहीं मानी। अपना सब कुछ त्याग कर मेवाड़ को स्वतंत्रता दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कोटडी श्याम दरबार में माथा टेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मंदिर ट्रस्ट बार एसोसिएशन, भाजपा सहित विभिन्न समाज एवं संगठनों ने उनका स्वागत किया।

Author: shiningmarwar
Super