Home » भीलवाड़ा शहर » घर-घर विराजे गणपति, पुराना शहर में गणपति को लगाया छप्पन भोग

घर-घर विराजे गणपति, पुराना शहर में गणपति को लगाया छप्पन भोग

143 Views
  1. घर-घर विराजे गणपति,
    पुराना शहर में गणपति को लगाया छप्पन भोग

भीलवाड़ा 11 सितंबर (बलराम वैष्णव)भीलवाड़ा
गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुए 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हजारों की संख्या में इस बार छोटे गणपति स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा, अर्चना ,आरती, भजन गंगा छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पुराना शहर स्थित भदादा मोहल्ले में
कई परिवारों ने घरों में विशेष साज सज्जा कर गणपति विराजित करवाए हैं जिसके आज विशाल छप्पन भोग लगाकर भजन गंगा का आयोजन किया गया गणपति को साफा पहनाकर उनके सामने सठ रस युक्त 56 तरह के व्यंजन जिसमें नमकीन, मीठा,खारा ,कड़वा कसैला स्वाद से तैयार विभिन्न व्यंजनों का भगवान गणपति को भजनों के माध्यम से भोग लगाया गया, घरों में बच्चे महिलाएं युवतियां वृद्ध सभी गणपति के 10 दिवसीय महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ओमप्रकाश कोगटा ,अशोक दरक, अमोल जागेटिया, प्रशांत समदानी एवं पुराना शहर की सेकडो महिलाएं भजन गंगा में सम्मिलित हुई जो वाद्य यंत्रों के माध्यम से गणपति के छप्पन भोग के विभिन्न भजन गाए

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This