Home » भीलवाड़ा » मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 17 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह भी आयोजित होगा

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 17 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह भी आयोजित होगा

141 Views
भीलवाड़ा, 16 सितंबर। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 17 सितंबर 2024 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह भी होगा। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम टाउनहॉल में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
 राज्य स्तरीय आयोजन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के पश्चात जिलों में चयनित नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद भी करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विभिन्न विभागों के विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं आवास की चाबी भेंट की जाएगी। समस्त उपस्थितजनों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली जाएगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय अतिथियों द्वारा नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र, वेलकम किट प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र एवं आवास की चाबी भी भेंट की जाएगी।
तैयारियों का लिया जायजा
जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को नगर निगम टाउनहॉल में आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहें।
2
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ मंगलवार से
भीलवाड़ा, 16 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ मंगलवार को प्रातः 7 बजे लव गार्डन से किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि इस दौरान उद्यान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया जाएगा साथ ही प्राइवेट बस स्टैंड पर श्रमदान भी किया जाएगा व अतिथियों द्वारा संबोधन दिया जाएगा।
shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This