Home » भीलवाड़ा » आई.टी.आई. में रिक्त रही सीटो पर आवेदन आमंत्रित

आई.टी.आई. में रिक्त रही सीटो पर आवेदन आमंत्रित

131 Views

भीलवाड़ा 24 सितंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा एवं हमीरगढ केम्प भीलवाडा में प्रवेश हेतु रिक्त रही सीटो पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। सत्र 2024-25/26 में एनसीवीटी/एससीवीटी योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में रिक्त रही सीटो पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया द्वारा प्रवेश आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है।

उपनिदेशक प्रशिक्षण अरविन्द कुमार मान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओं पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से सीधे प्रवेश हेतु 26 सितंबर मध्यरात्री तक भरे जा सकेंगे तथा आवेदन पत्र की हॉर्ड कोपी 27 सितंबर को सांय 5 बजे तक संस्थान में जमा करानी होगी। प्रवेश 30 सितंबर को प्रातः 11 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा में होंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं. 9929457862 व 9413054225 पर सम्पर्क करें।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This