Home » देश » सांसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा में रखा दिल्ली मुंबई रेल विस्तार का प्रस्ताव

सांसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा में रखा दिल्ली मुंबई रेल विस्तार का प्रस्ताव

147 Views

रेलवे स्टेंडिंग कमिटी में रखा R O B का प्रस्ताव
भीलवाड़ा सवंददाता : भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्न नम्बर 377 पर भीलवाड़ा से दिल्ली व मुम्बई के लिए नई रेल गाड़ियों की आवश्यकता पर प्रस्ताव रखा। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा की महती आवश्यकता दिल्ली व मुम्बई के लिए रेलवे विस्तार पर लोकसभा के सत्र के दौरान प्रश्न 377 पर प्रस्ताव रखा व मांग की अजमेर बांद्रा ट्रेन पूर्व की तरह 6 दिन चले व दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की बात रखी । इससे पूर्व रेलवे की स्थाई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा जिले में रेलवे के अंडर ब्रिज के लिए प्रस्ताव रखे व भीलवाड़ा शहर के लिये सुव्यवस्थित व आधुनिक रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को पुरजोर से रखा व साथ एक आधुनिक तकनीक से बने अंडर पास की मांग भी की।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This