( बलराम वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह के द्वारा 141 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सियां वितरण की, जिससे पाकर बच्चों के चहेरे पर मुस्कान आ गई । प्रधानाचार्य नवरतन मल सिंगलिया ने मुस्कान फाऊंडेशन भीलवाड़ा के द्वारा कक्षा 1 से 8 वीं तक के 141 बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सी वितरण की, इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्रभारी जोगेंद्र सिंह चौहान ने शीतलहर से बचाव हेतु पर्याप्त कपड़े जैसे स्वेटर, मफलर, दस्ताने, इनर, टोपी एवं जूते आदि का उपयोग करने तथा हमेशा योग करने हेतु प्रेरित किया । प्रधानाचार्य नवरतन मल सिंगलिया ने बताया कि कोहरे, पाले तथा मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु गर्म पेय पदार्थ का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर उपस्थित मुस्कान फाऊंडेशन के पदाधिकारीओ का आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान दयाशंकर खोईवॉल, अनिल ओझा, राजेंद्र कुमार मीणा, उर्मिला पारीक, चंद्रकला पारिक, चिन्मेश वैष्णव, ममता तंवर, प्रियांशी जैन आदि उपस्थित रहे ।।

Author: shiningmarwar
Super