88 Views
भीलवाड़ा 26 दिसंबर(बलराम वैष्णव )- श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में पोष कृष्ण एकादशी ,सफला एकादशी के विशेष अवसर पर चारभुजा नाथ कि भगवान श्री कृष्ण के विशेष श्रृंगार में झांकी सजाई गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धार्थ बरलोटा ने विशेष रूप से सतरंगी पोशाक भगवान कृष्ण की तैयार कर मंदिर पुजारी विकास पाराशर द्वारा चारभुजा नाथ के पोष बुदी एकादशी के अवसर पर आकर्षक श्रृंगार किया गया
आज ट्रस्ट को कमला विहार निवासी शिव प्रकाश तोषनीवाल पुत्र स्व.रतनलाल तोषनीवाल की ओर से पोशाक चारभुजा नाथ मंदिर को भेंट की गई, चारभुजा नाथ के भक्तों को आज गुरुवार को भगवान कृष्ण के विशेष मनमोहक श्रृंगार में दर्शन मिले

Author: shiningmarwar
Super