Home » भीलवाड़ा » बड़ा मंदिर चारभुजा मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव मनाया

बड़ा मंदिर चारभुजा मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव मनाया

95 Views

भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में आज गुरुवार को धूमधाम से पोष बड़ा महोत्सव मनाया गया, चारभुजा नाथ के आलू बड़ा, चवले के दाल का पोष बड़ा एवं केसरिया सूजी के हलवे का गरम भोग लगाया गया, सायकालीन संध्या आरती के समय चारभुजा नाथ की ट्रस्टियो द्वारा महाआरती की गई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया । ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड को देखते हुए चारभुजा नाथ के गर्म पकवानों एवं ऊनी वस्त्र धारण कराकर पोष बड़ा महोत्सव का भोग लगाया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक उदयलाल समदानी, रामेश्वर तोषनीवाल, अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल, मंत्री प्रहलाद भदादा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालमुकुंद राठी, उपाध्यक्ष रामस्वरूप तोषनीवाल ,बद्रीलाल डाड, रमेश बाहेती, सत्यनारायण तोतला, सत्यनारायण सोमानी, छीतर मल डाड, राजेश राकेश पटवारी, राजेंद्र कचोलिया, लादू लाल सोनी, कैलाश बाहेती, प्रहलाद सोनी सहित अन्य कई भक्तगण मौजूद रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This