भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- नवाचार संस्थान द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के तहत नवाचार संस्थान भीलवाड़ा टीम ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत भीलवाडा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के कंवलियास माफी गांव में एक बालक तथा कोटडी थाना क्षेत्र के रीठ गांव में बालक व बालिका के बाल विवाह की सुचना मिली, जिस पर नवाचार संस्थान टीम द्वारा संबंधित थानों को दी गई, नवाचार टीम व थाना टीम के नेतृत्व में संबंधित थानों की टीम मौके पे जाकर बाल विवाह रुकवाया गया, दस्तावेज के आधार पर बालक बालिका नाबालिग थे, साथ ही माता पिता को बाल विवाह न करने को पाबंद किया, जब तक बच्चे बालिग नही हो जाते है तब तक उनकी शादी नही करेगे, यह शपथ पत्र लेकर बाल विवाह न करने की समझाइश की | नवाचार संस्थान सचिव अरुण कुमावत के मार्गदर्शन में भीलवाडा टीम से जिला समन्वयक जीतेन्द्र सिंह तोमर, रेड एंड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण शामिल रहे |

Author: shiningmarwar
Super