91 Views
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- नरेंद्र मोदी विचार मंच भारत के मुख्य राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष के.डी. सिंह चारण की अनुशंसा पर शाहपुरा तहसील के लसाडिया निवासी दीपक कुमार सुवालका को भीलवाड़ा जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर सुवालका को शुभचिंतकों में बधाई देने की होड़ लगी हैं।।

Author: shiningmarwar
Super