Home » भीलवाड़ा » मेवाड़ा के जिलाध्यक्ष बनने पर वैष्णव बैरागी समाज ने दी बधाई

मेवाड़ा के जिलाध्यक्ष बनने पर वैष्णव बैरागी समाज ने दी बधाई

174 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत मेवाड़ा को फिर से भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने पर वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा का स्वागत किया । वैष्णव समाज के समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी प्रताप मंडल के उपाध्यक्ष शंभूलाल वैष्णव ने बताया कि प्रशांत मेवाड़ा का पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष को पुनः भीलवाड़ा में भाजपा की कमान प्रशांत मेवाड़ा के हाथों में सौंपी गई । इस दौरान अध्यक्ष लादू लाल वैष्णव लूहारिया, सचिव सत्यनारायण वैष्णव कोशीथल, महामंत्री लादूराम वैष्णव , मुकेश वैष्णव, लालदास वैष्णव, सीताराम वैष्णव, देबीलाल वैष्णव, माधव दास वैष्णव, कन्हैयालाल वैष्णव, गोपाल दास, सत्यनारायण वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव कोटडी, घनश्याम वैष्णव, रामावतार वैष्णव, कैलाश वैष्णव, शंकर वैष्णव, संपत वैष्णव, दीपक वैष्णव, गोपाल वैष्णव दरीबा, मुरली वैष्णव, अनिल वैष्णव होलीरडा, गोविंद वैष्णव आदि कई मौजूद रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This