Home » भीलवाड़ा » महाराणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में उपराष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

महाराणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में उपराष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

79 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- राज्य सभा में सांसद रामजी लाल सुमन ने राष्ट्र गौरव महाराणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की जिसके विरोध में कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । मथुरा लाल जाट ने बताया कि सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा महाराणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी कर प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई । इसके विरोध में उपखंड मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा । इस दौरान हरिशंकर जाट, एडवोकेट भगवती लाल आचार्य, बलवंत जाट, पंचायत समिति सदस्य रेडवास बनवारी शर्मा, नारायण जाट, राहुल जाट, सीताराम रायका, करण, दीपक, अर्पित, नारायण जाट साेपुरा, मगल सिंह गोंग सिंह, नरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, मोनू सिंह, भगवान सिंह, प्रेम सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आदि कई मौजूद रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This