Home » भीलवाड़ा » विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा बीघा गेहूं की फसल में जली

विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा बीघा गेहूं की फसल में जली

88 Views


भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के धाकडों की झोपड़ियां गांव में विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट के चलते एक खेत व बीड़े में आग लग गई, आग की चपेट में आने से आधा बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, सूचना पर दमकल व बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । दीवान बजरंग लाल ने बताया कि धाकडों की झोपड़ियां में विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट के चलते लादू पिता पोखर रैगर खेत व बीड़े में आग लग गई, आग लगे की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई, ग्रामीणों ने तीन-चार पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया, वहीं भीलवाड़ा से पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, तब तक आधा बीघा गेहूं की फसल के साथ एक बीघा बीड़े में पेड़-पौधे, लकड़ियां व चारा जलकर राख हो गया, इस दौरान बड़लियास ग्राम पंचायत प्रशासक प्रकाश चंद्र रेगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This