Home » भीलवाड़ा » सैनिकों के सम्मान में नेहरू विहार इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में प्राथना व दीप प्रज्ज्वलित

सैनिकों के सम्मान में नेहरू विहार इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में प्राथना व दीप प्रज्ज्वलित

129 Views

IMG_8587
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा फायरिंग कर 28 निर्दोष सेनानियों पर हमला किया था, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया था । भगवान सिंह ने बताया की भाजपा शास्त्री मंडल ने सैनिकों के सम्मान में आज शुक्रवार शाम को नेहरू विहार में इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा एवं समस्त देश भक्तो द्वारा दीप प्रज्वलित कर सैनिकों के सम्मान में भगवान से प्रार्थना की और अखंड भारत का निर्माण हो । इस दौरान शास्त्री मंडल अध्यक्ष पीयूष जी डाड, महामंत्री राहुल सोनी, सुरेश कुमार, लक्ष्मीनारायण, मंत्री रेखा कंवर, किशोर सोनी, नेहरु विहार निवासी भगवान सिंह, रमेश मूंदडा, संजू सुवालका, आराधना व्यास, अंतिमप्रभा, नीलम तिवारी, तेज़कला, संतोष छिपा, चंचल शर्मा, सीमा जाट, भैरू लाल तिवारी, कृष्णा शर्मा, रीना पारीक, ऋतु हाडा, हर्षवर्धन सिंह, अभिषेक खटीक, शिशुपाल, कुलश्री कंवर, नमन शर्मा, समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This