भीलवाड़ा। भाजपा शास्त्री मंडल द्वारा भारत पाकिस्तान युद्ध में घायल सैनिकों व आमजन के लिए रक्त समर्पण कार्यक्रम भीलवाड़ा ब्लड बैंक में आयोजित किया गया कार्यक्रम में भारतीय सेना के भूत पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा रहे कार्यक्रम भाजपा शास्त्री अध्यक्ष पीयूष डाड व नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे भारत की सर्वाधिक मदर मिल्क डोनर रक्षा जैन व संगीत संस्थान के अध्यक्ष जगदीश जागा का भी माल्यर्पण कर अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर मण्डल महामंत्री राहुल सोनी ने अब बताया कि कि शिविर में 21 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें नेहरू विहार विकास एवं संघर्ष समिति व मण्डल महामंत्री सुरेश छाजेड, मंत्री रेखा कँवर का और विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम में अंतिम प्रभा राजेन्द्र मीणा नीलम मीणा हर्षवर्धन सिंह अजय लक्षकार गोवर्धन लाल वैष्णव अभिषेक खटीक शिशुपाल कमलेश खटीक राजेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे

Author: shiningmarwar
Super