13 Views
भीलवाड़ा ( बलराम वैष्णव ):- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार सुबह से दोपहर तक हुई तेज झमाझम बारिश के चलते कोठारी नदी में पानी की आवक हुई, जिसके चलते सवाईपुर क्षेत्र के बनकाखेड़ा व ककरोलिया माफी, सवाईपुर व सालरिया और सवाईपुर व कोटड़ी पुलिया पर पानी आया, जिससे तीनों पुलिया पर आवागमन कभी भी बंद हो सकता है । इस लिए रात्रि में पुलिया से सावधानी बरतते हुए गुजरे ।।

Author: shiningmarwar
Super