Day: May 28, 2024

भीलवाड़ा, 28 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने कहा कि 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने चिकित्सा, संचार, प्राधिकार पत्र जारी करने सहित मतगणना स्थल पर मूलभूत व्यवस्थाओं के प्रबंधन के संबंध में उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों के साथ मतगणना की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने 4 जून को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के लिए विभिन्न कक्षों में मतगणना टेबलों की व्यवस्था, गणना कार्मिकों की नियुक्ति सहित सामान्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने प्रवेश पास बनवाने सहित मतगणना स्थल पर एसी, कूलर, फर्नीचर, माईक, बैठक व्यवस्था, पब्लिक कम्युनिकेशन रूम, कैंटीन, पेयजल, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम मय एंबुलेंस आदि की व्यवस्था के संबंध में प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया सेंटर पर आवश्यक व्यवस्था, मतगणना के पश्चात् ईवीएम की सीलिंग, डाक मतपत्र की गणना, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, भण्डार, विद्युत व चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, ओएसडी यूआईटी ताहिर खान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अरुण बांगर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नरेंद्र चौधरी, सहित प्रकोष्ठों के प्रभारी उपस्थित रहे ।

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Follow Us :