143 Views
भीलवाड़ा 14 मई समितिअध्यक्ष भगवान सिंह बताया कि भीलवाड़ा शहर विधायक श्री अशोक जी कोठारी को नेहरू विहार विकास एव संघर्ष समिति द्वारा पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया व विधायक प्रतिनिधि श्री शंभु जी वैष्णव द्वारा समस्या को देखते हुवे तुरंत UIT अधिकारियों व PHED अधिकारियों से समिति प्रतिनिधि मंडल से वार्तालाप करवाई उन्होंने लाइट कनेक्शन ही बाक़ी होना बताया है तुरंत पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने का भरोसा दिया इस मोके पर समिति उपाध्यक्ष गोर्धन जी वरिष्ठ समाजसेवी चेतन जी मानसिहका दिलीप सिंह जी कैलाश जी हर्षवर्धन बना उपस्थित थे

Author: shiningmarwar
Super