Home » राजस्थान न्यूज़ » जसराज मेवाड़ा बने अध्यक्ष मेवाड़ा कलाल समाज भीलवाड़ा,अजमेर,टोंक परिक्षेत्र के

जसराज मेवाड़ा बने अध्यक्ष मेवाड़ा कलाल समाज भीलवाड़ा,अजमेर,टोंक परिक्षेत्र के

146 Views

मेवाडा कलाल समाज विकास एवम सुधार समिति, भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र की आमसभा आज समाज के भवन बडला रोड गुलाबपुरा में हुई। समाज की आमसभा में सभी आदरणीय समाजगण मौजूद रहे। आमसभा में अध्यक्ष एवम युवामोर्चा अध्यक्ष आज सर्वसम्मति से चुने गए। भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र अध्यक्ष पद पर जसराज मेवाड़ा भीलवाड़ा ,मुख्य सचिव- रणजीत मेवाड़ा-गुलाबपुरा,युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष- चांदमल मेवाडा गागेडा ,युवा मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष भगवतीप्रसाद मेवाडा-चापानेरी,महिला मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्षां मधु मेवाडा-हुरडा ,महिला मोर्चा अजमेर,जिलाध्यक्षां- हेमलता मेवाडा-बिजयनगर,को सर्वसम्मति से बनाया गया। आमसभा में समाज के विकास के लिए कई अहम निर्णय लिए गए, आमसभा का आयोजन एवम सामूहिक भोज की व्यवस्था, समाज के भामाशाह श्री रामेश्वर लाल जी, मुकेश जी मालवीय लुहारिया वाले की तरफ से की गई।

shiningmarwar
Author: shiningmarwar

Super

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This